Home » बाराती बनकर पहुंची पुलिस, जुआरियों को कराई ससुराल की सैर
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

बाराती बनकर पहुंची पुलिस, जुआरियों को कराई ससुराल की सैर

जशपुर । जैसे जैसे अपराधी अपराध के नए तरीके ईजाद कर रहे हैं, पुलिस भी उनको पकड़ने के लिए नए हथकंडे अपना रही है। इस बार पुलिस की टीम बाराती बनकर पहुंची और जंगल में जुआ खेल रहे जुआरियों को ससुराल की सैर कर दी। यह पूरा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है। ये पूरा मामला थाना फरसाबहार क्षेत्र के तुबा जंगल का है। पुलिस को लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। 5 मार्च को भी जंगल में बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने की शिकायत मुखबीर से मिली थी। एसपी शशि मोहन सिंह ने तत्काल डीएसपी ध्रुवेश जायसवाल व प्रशिक्षु डीएसपी भानुप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई और कार्रवाई के निर्देश दिए।बाराती बनकर पहुंची पुलिसपुलिस को आशंका थी कि पुलिस अगर वहां पहुंची तो आरोपी भाग सकते है। इसलिए टीम ने अपनी गाड़ी को बाराती गाड़ी बना ली। गाड़ी में शुभ विवाह ”तुलसी संग रजनीश“ का पाम्पलेट लगाकर तुंबा के घने जंगल में मोबाइल नंबर को सायबर सेल के सहयोग से ट्रेस कराते टीम पहुंची। आरोपी पुलिस गाड़ी को बाराती गाड़ी समझ भागे नहीं और जुआ खेलते रहे। तुबा जंगल में चल रहे जुआ फड़ के पास तीनों ओर से घेराबंदी कर पुलिस ने सभी आरोपियों को जुआ खेलते धरदबोचा। आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम, मोबाइल, वाहन, ताश-पत्ती इत्यादि जब्त किया गया।पुलिस द्वारा आरोपी 1-रूमाशंकर यादव उम्र 35 साल निवासी बगईझरिया थाना बागबहार, 2-धीरज चौधरी उम्र 30 साल निवासी तपकरा, 3-हरिश ताम्रकार उम्र 40 साल निवासी तपकरा, 4-हर्ष सोनी उम्र 19 साल निवासी तपकरा बस स्टैंड, 5-नवीन चौधरी उम्र 28 साल निवासी खड़ियाटोली थाना तपकरा, 6-मो. ईकबाल उम्र 49 साल निवासी ब्लाॅक कालोनी फरसाबहार, 7-नवीन सोनी उम्र 21 साल निवासी तपकरा घनश्याम नगर का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल नगदी रकम 102120 /- (एक लाख दो हजार एक सौ बीस) रू., 06 नग एंड्रायड मोबाईल, 04 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती बरामद किया गया।जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी फरसाबहार निरीक्षक रामसाय पैंकरा को निलंबित कर पुलिस लाईन जशपुर संबद्ध किया गया है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 24 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!