Home » कहीं देवर-भाभी, कहीं सास-बहू, कहीं देवरानी-जेठानी ने लिया हिस्सा…
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

कहीं देवर-भाभी, कहीं सास-बहू, कहीं देवरानी-जेठानी ने लिया हिस्सा…

उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा अभियान:74.4 फीसदी परीक्षार्थियों ने साक्षरता की दिशा में की पहल

आरंग। रविवार को उल्लास नवभारत साक्षरता महा परीक्षा के अंतर्गत असाक्षरों ने जमकर उत्साह दिखाते हुए परीक्षा में भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरंग विकासखंड में 599 महिलाएं एवं 147 पुरुषों ने भाग लिया। इस प्रकार कुल उपस्थिति 746 अर्थात 74.4 प्रतिशत रहा, जबकि 256 भाग नहीं लिए। मजे की बात यह है इस महा परीक्षा अभियान में कहीं सास-बहू, कहीं देवरानी-जेठानी, कही ननद-भाभी एवं दिव्यांग भाग लेते हुए दिखाई दिए। वहीं एनएसीएल एनसीईआरटी नई दिल्ली से आई हुई सलाहकार ज्योति तिवारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि हमारा देश पूर्ण साक्षर हो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है, वहीं राज्य नोडल अधिकारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि आज असाक्षरो को साक्षरता की दिशा में आगे बढ़ाना प्रेरित करने की कला है और इसमें प्रधान पाठक, शिक्षक गण, स्वयंसेवी शिक्षक एवं नोडल अधिकारियों की मेहनत साफ दिखाई देती है। तथा एससीईआरटी से आए डेकेश्वर वर्मा ने कहा कि पूर्ण साक्षरता ही इस महा अभियान का लक्ष्य है एवं इसके लिए सितंबर में भी अभियान चलाया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, रायपुर डाइट से पधारे व्याख्याता गण क्रमश अजय मिश्रा, देवचरण देवांगन, प्रतिभा सोनी, निरीजा सातपुते, विकासखंड केंद्र स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा,जिला परियोजना अधिकारी कामिनी बावनकर, एवं नोडल अधिकारी गण लोकेश वर्मा, अरविंद कुमार वैष्णव, अलंकार परिहार ,नरेश नेताम, चंद्रिका प्रसाद वर्मा संकुल समन्वयकगण सुरेंद्र चंद्र सेन,अमित अग्रवाल,परमेश्वर चतुर्वेदानी आदि एवं प्रधान पाठक गण छोटू साहू, पुराणिक राम साहू, ओमप्रकाश साहू, बरखा कड्रा, मयूरी गोंड, प्रीतिबाला जांगड़े, उदय राम साहू ,संज्ञा चंद्राकर, रेखा ध्रुव, दानेंद्र कुमार साहू, संतोष कुमार चंद्राकर, संतोष कुमार साहू, धनउ रात्रे,अर्चना शर्मा आदि एवं समस्त स्टाफ गणों का सहयोग रहा। साथ ही नोडल अधिकारियों ने प्रति घंटे के हिसाब से महिला पुरुष के आंकड़े भी एकत्रित किए एवं परीक्षा के्रदों की समुचित व्यवस्था के लिए भी प्रेरित किए एवं 12 ग्राम पंचायत के पंजीकृत असाक्षरो में बड़े बुजुर्गों की भी सहभागिता रही।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 15 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!