Home » अन्नू कपूर के करोड़ों डूबे… अरबों हड़पकर फरार हुआ दलाल
Breaking क्रांइम मनोरंजन

अन्नू कपूर के करोड़ों डूबे… अरबों हड़पकर फरार हुआ दलाल

बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। खबरों में बताया गया है कि अन्नू कपूर और उनकी फैमिली ने जिस कंपनी में निवेश किया था वो रकम करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। एक्टर और उनकी फैमिली एक इनवेस्टमेंट स्कीम के तहत सालों से निवेश करते आ रहे थे। बदले में हर महीने मुनाफा पा रहे अन्नू कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के इस स्कीम में करीब डेढ़ करोड़ रुपये फंसे हैं। सीए और इनवेस्टमेंट कंसल्टेंट अम्बर दलाल सैंकड़ों लोगों के अरबों रुपये (अनुमानित) लेकर फरार हो गए हैं. मामला कुल कितने करोड़ का है, कितने रुपये की ठगी हुई है इसकी पूरी जानकारी सामनेे नहीं आई है।

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!