Home » शिक्षक दिवस : बादाम का पौधा भेंट कर हुआ शिक्षकों को सम्मान
छत्तीसगढ़ राज्यों से

शिक्षक दिवस : बादाम का पौधा भेंट कर हुआ शिक्षकों को सम्मान

अमलेशवर (पाटन)। शिक्षक दिवस के अवसर पर आज अंचल की सेवाभावी संस्था छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने शिक्षकों को बादाम का पौधा स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने के लिये व कलम (पेन) गिफ्ट देकर उसका सम्मान किया। इस कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला अमलेश्वर डीह की शिक्षिका श्रीमती आशा साहू, रूपेंद्र कुमार वर्मा शासकीय प्राथमिक शाला बजरंग पारा अमलेश्वर एवं संकुल शैक्षणिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा संकुल केन्द्र पाहंदा (अ) को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ. अश्वनी साहू ने बताया कि बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति पर्यावरण संरक्षण के साथ ही स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में भी निरंतर सेवा भावी रूप मे कार्य कर रहे हैं। समिति विगत कुछ वर्षों से हमारे समाज के उन्नति और विकास में बहुत ही सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हमारे शिक्षकों का सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर करते आ रहे हैं। समिति ऐसे शिक्षकों को विशेषकर प्राथमिकता देते हैं कि जिनके बच्चे भी हमारे सरकारी स्कूलों मे ही पढ़ाई करते हैं इसका कारण यह है कि शिक्षक, पालक, व बच्चे को ज्यादा से ज्यादा हमारे सरकारी स्कूलों में जोडऩा हैं। कार्यक्रम में पर्यावरण मित्र समिति के बाल सदस्य केतन (कुणाल) साहू ने सभी शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। वर्तमान समय कोरोना संक्रमण को देखते हुये कार्यक्रम से समिति के अन्य सदस्यों को दूर ही रखा गया।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 24 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!