Home » शत प्रतिशत मतदान कर निभाएंगे सरकार बनाने में भागीदारी :प्रदेश प्रवक्ता सिंह
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

शत प्रतिशत मतदान कर निभाएंगे सरकार बनाने में भागीदारी :प्रदेश प्रवक्ता सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (प्रभारी झारखंड राज्य) अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति श्री बिरेंदर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की मानव संसाधन विकास समिति पूरे छत्तीसगढ़ में लॉ एस एन पटेल जी की अध्यक्षता में कार्य कर रही है तथा 18 वी लोकसभा के चुनाव का समय निकट है ऐसे में एक ओर 70साल के कांग्रेस गठबंधन तथा दूसरी ओर 10साल के बीजेपी के सरकार के विकास कार्यों का लेखा जोखा जनता के सामने है, जिसमें हमें नेताओं के व्यक्तिगत टीका टिप्पणी,और आपस की चारित्रिक आक्रमण को ध्यान न देते हुए ,सब से महत्वपूर्ण जनता के हित में किए गए विकास कार्य,और शासन से प्राप्त लाभ के आधार पर ही मतदान करने का निर्णय लेंगे,ऐसा विश्वास है।उल्लेखनीय है की श्री सिंह को भारत सरकार के केंद्रीय चुनाव आयोग से सेक्रेटरी श्री संतोष कुमार जी से प्रमाण पत्र प्राप्त है ,जिसमें धर्म, जाति,क्षेत्रवाद,संप्रदायवाद,प्रलोभन आदि को त्याग कर,शांतिपूर्ण, शौहाद्र पूर्ण तरीके से मतदान में भागीदारी निभाने का संकल्प का उल्लेख है। 18बी लोकसभा चुनाव में हम सब सत प्रतिशत मतदान कर सरकार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, ये अपील श्री सिंह ने सभी से की है,साथ ही लंबे समय से गंभीर रूप से कैंसर 3rd स्टेज का इलाज करवा रहे श्री सिंह के बेहद करीबी पारिवारिक तुल्य सहयोगी तथा समिति के प्रदेशअध्यक्ष अनुभवी समाजसेवी एवं न्यायविद लॉ एस एन पटेल जी के जल्द ठीक होने उत्तम स्वास्थ की कामना भी ईश्वर से श्री सिंह ने की है ।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 12 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!