Home » जंगल में चल रही थी अवैध कटाई, आ धमका हाथी, फिर…
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

जंगल में चल रही थी अवैध कटाई, आ धमका हाथी, फिर…

जशपुर । जिले के फरसा-बहार जंगल में सोमवार को कुछ ग्रामीण अवैध कटाई कर रहे थे। इस दौरान वहां एक हाथी आ धमका। सभी ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक ग्रामीण हाथी से नहीं बच सका और मारा गया। इस दौरान वहां 3 अन्य साथियों ने वहां से जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग ने उनकी मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त की है। जानकारी के अनुसार, इस हाथी ने पहले रायगढ़ के लैलूंगा बस स्टैण्ड पर भारी उत्पात मचाया था। वहां के लोगों ने मिलकर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया। इसके बाद हाथी ने फरसाबहार जंगल में आकर लकड़ी काटने गए 4 ग्रामीणों पर हमला कर दिया। फरसाबहार वन परिक्षेत्र अधिकारी आकांक्षा लकड़ा ने बताया कि चार लोग अवैध लकड़ी काटने जंगल गए थे। इसी दौरान रायगढ़ के लैलूंगा बस स्टैंड से भगाए हाथी ने डोंगादरहा निवासी अमीर एक्का को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, लैलूंगा से खदेड़े हाथी के ऊपर जशपुर वन अमला लगातार ड्रोन कैमरा से निगरानी कर रहा था। जिसके बाद हाथी को लेकर एलर्ट भी जारी किया जा रहा था। इसी बीच यह भयावह हादसा हो गया।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 14 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!