Home » रामलला के दर्शन करने आज रवाना होंगे 1008 रामभक्त
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

रामलला के दर्शन करने आज रवाना होंगे 1008 रामभक्त

बिलासपुर । संस्कारधानी से 1008 रामभक्तों का जत्था 20 बस और 25 कार में एक साथ मंगलवार 16 अप्रैल दोपहर दो बजे पुलिस मैदान से यात्रा प्रारंभ करेंगे। भगवा ध्वज लहराते हुए राम जन्मभूमि तक 670 किलोमीटर की यात्रा 15 घंटे में पूरी करेंगे। सुंदरकांड और भजन किर्तन के बाद राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के क्षेत्रीय सर संघ चालक डा.पूर्णेंदु सक्सेना रामभक्तों पर पुष्पवर्षा कर रवाना करेंगे । चलो अयोध्या…मेरे प्रभु श्री राम के दर्शन होंगे। रामनवमी पर 17 अप्रैल को रामलला के दर्शन करने 1008 रामभक्त 16 अप्रैल को निकलेंगे। जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। फील ग्रुप के चैयरमैन व समाजसेवी प्रवीण झा ने रामनवमी पर रामभक्तों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने का उनका संकल्प पूरा होगा। उनका स्पष्ट कहना है कि “राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहाँ बिश्राम” मेरी टीम के साथ पूरे शहर का सहयोग मिल रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्वयं हनुमान जी एक-एक पग में साथ हैं। मंगलवार को सिविल लाइन स्थित पुलिस मैदान में फील ग्रुप की टीम सुबह से उपस्थित होंगे। दोपहर 12 बजे से विधिवत कार्यक्रम प्रारंभ होगा। सबसे पहले सुंदरकांड का पाठ होगा। दोपहर एक बजे मंचीय कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सर संघ चालक डा.पूर्णेंदु सक्सेना रामभक्तों को हरी झंडी व पुष्पवर्षा कर रवाना करेंगे। इस दौरान प्रमुख अतिथियों में संघ के नारायण नामदेव, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, नगर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं महापौर रामशरण यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सभी समाज के प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद एवं धर्मप्रेमी मौजूद रहेंगे। अयोध्या यात्रा के दौरान सबसे खास बात यह कि फील ग्रुप ने भक्तों के स्वास्थ्य से लेकर उनकी पूरी सुविधा का ख्याल रखा है। यात्रा के दौरान चाय नास्ते के साथ रात आठ बजे अंबिकापुर में रात्रि भोज होगा। पूरी यात्रा में एंबुलेंस व डाक्टरों की विशेष टीम साथ चलेगी। इसके अलावा सुरक्षा के लिए कार में हनुमान सेना होगी।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 5 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!