Home » ऊर्जा सचिव पी. दयानंद के निर्देशन में क्रेडा ने की एनर्जी ट्रांजिशन के कार्ययोजना पर बैठक
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

ऊर्जा सचिव पी. दयानंद के निर्देशन में क्रेडा ने की एनर्जी ट्रांजिशन के कार्ययोजना पर बैठक

राज्य में एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में कार्ययोजना तैयार करने हेतु दिनांक 03.05.2024 को मंत्रालय, नया रायपुर में श्री पी. दयानंद, सचिव, ऊर्जा विभाग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में श्री राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा बैठक का संचालन किया गया तथा एनर्जी ट्रांजिशन की प्रस्तावना प्रस्तुत किया गया। देश में वर्ष 2030 तक 50% ऊर्जा की आपूर्ति अक्षय ऊर्जा से करना तथा कार्बन उत्सर्जन की तीव्रता को 45% से कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से बैठक में राज्य की अहम भूमिका तय की गई। क्रेडा द्वारा प्रस्तावित सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा दक्षता पर आधारित परियोजनाओं पर सचिव, ऊर्जा द्वारा विभागों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। उनके द्वारा प्रतिनिधियों को आगामी 05 वर्ष हेतु एनर्जी ट्रांजिशन पर कार्ययोजना तैयार कर सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। सीईओ, क्रेडा द्वारा सभी क्षेत्रों में सौर संयंत्र एवं ऊर्जा दक्ष उपकरण के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु आवश्यकतानुसार संबंधित नीतियों में बदलाव एवं उपयुक्त प्रावधान सम्मिलित करने का सुझाव दिया गया।

इसी तर्ज पर उद्योग विभाग द्वारा उद्योग नीति 2024-2029 में उद्योगों में सौर संयंत्र के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु विशेष प्रावधान सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव दिया गया। आवासीय, व्यावसायिक एवं सरकारी कार्यालयों के निर्मित होने वाले भवन में ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र की स्थापना, परिवहन क्षेत्र में सोलर चार्जिंग स्टेशन, कृषि क्षेत्र में उपयोग हो रहे डीज़ल पम्पों को सौर ऊर्जीकृत करना, छात्रावासों में सौर संयंत्र की स्थापना, वेयर हाउसों में सौर संयंत्र की स्थापना एवं समस्त पर्यटन स्थलों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु श्री राणा द्वारा विभागों को सुझाव दिया गया। बैठक में ऊर्जा विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, छ.ग. सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, आवास एवं पर्यावरण विकास विभाग, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, वित्त विभाग, छ.ग. वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन एवं क्रेडा से प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 19 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!