Home » कोरोना पर कंगना भारी…क्या ऐसा मानती है महाराष्ट्र सरकार…?
Breaking देश महाराष्ट्र राज्यों से

कोरोना पर कंगना भारी…क्या ऐसा मानती है महाराष्ट्र सरकार…?

महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच अदावत बढ़ती जा रही है। शिवसेना नियंत्रित बीएमसी ने कंगना के दफ्तर के कथित अवैध निर्माण को तोड़ दिया है, जिसके बाद से ही कंगना, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बिफरी पड़ी हैं। कंगना को काबू में करने के लिए पूरी महाराष्ट्र सरकार जुटी है, लेकिन कोरोना पर लगाम नहीं लगा पा रही है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के करीब 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। एक दिन में सामने आने वाले मरीजों का नया रिकॉर्ड है। बुधवार को महाराष्ट्र में 23 हजार 816 नए मामले सामने आए। इससे तीन दिन पहले एक दिन में 23 हजार 350 नए मामले सामने आए थे। अब महाराष्ट्र में कुल मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के करीब पहुंच गया है। इस मसले पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव सरकार जितनी क्षमता कंगना रनौत के मसले पर लगा रही है, अगर उसका 50 फीसदी भी कोरोना से लड़ाई में लगा लेती तो इतने लोगों की जान ना जाती। महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि उनकी लड़ाई कंगना से है ना कि कोरोना से। कोरोना से कितने लोग मर रहे हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 28 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!