Home » भाजपा नई टीम : जेपी नड्डा की टीम में रमन और सौदान को मिली जगह
एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

भाजपा नई टीम : जेपी नड्डा की टीम में रमन और सौदान को मिली जगह

रायपुर। भाजपा केे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पद संभालने के 8 महीने बाद शनिवार काे अपनी नई टीम घाेषित की है। नई टीम में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और सौदान सिंह का पद बरकरार, लेकिन राष्ट्रीय टीम के हिस्सा रहे सरोज पांडेय व रामविचार नेताम को जगह नहीं मिली। वहीं छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन को भी हटा दिया गया है।

ऐसी खबरें हैं कि टीम मोदी के पुनर्गठन में सरोज को जगह मिल सकती है। अमित शाह की कार्यकारिणी में रहे तीनों सह संगठन महामंत्री वी. सतीश, सौदान सिंह और शिवप्रकाश से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है। दो अन्य महामंत्री महाराष्ट्र की प्रभारी रहीं सरोज पांडे और अनिल जैन को भी हटाया गया है।

जैन की भूमिका हरियाणा में सरकार बनवाने में काफी महत्वपूर्ण थी। जो नए महामंत्री बनाए गए हैं, उनमें पंजाब से आने वाले अभी तक मंत्री की भूमिका में रहे तरुण चुग, दलित चेहरा बन चुके दुष्यंत कुमार गौतम और असम में पार्टी महामंत्री रहे सांसद दिलीप सैकिया को महामंत्री बनाया गया है। असम में अगले वर्ष चुनाव के कारण भी राज्य को महत्व दिया गया है। वहीं दूसरी ओर तीन महामंत्री बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी कार्यालय के ज्यादा समय देने वाले अरुण सिंह को बरकरार रखा गया है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 14 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!