Home » मुहूर्त कारोबार में बाजार को रिकॉर्ड मुनाफा
एक्सक्लूसीव देश

मुहूर्त कारोबार में बाजार को रिकॉर्ड मुनाफा

नई दिल्ली। संवत वर्ष 2077 की शुरुआत के दिन शनिवार को विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान सभी सूचकांक लाभ में रहे. शेयर बाजारों में दिवाली के दिन आयोजित होने वाले इस विशेष कारोबार के आखिरी वक्त पर निफ्टी 50.60 अंक या 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 12,770 अंकों पर था, जबकि सेंसेक्स 194.98 अंक या 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 43,637.98 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 1803 कंपनियों के शेयरों ने लाभ कमाए, 621 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 128 शेयर अपरिवर्तित रहे.

मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में तेजी रही है. टॉप गेनर्स में एयरटेल, टाटा स्टील, सनफार्मा, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, ओएनजीसी और एनटीपीसी शामिल हैं. टॉप लूजर्स में पावरग्रिड, टाइटन कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज आटो और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.

बता दें कि संवत वर्ष 2077 की शुरुआत के दिन शनिवार को विशेष मुहूर्त कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 381 अंकों की तेजी के साथ अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर जा पहुंचा. कारोबार के पहले कुछ मिनटों में ही 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 380.76 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,823.76 अंक की ऊंचाई तक चढ़ गया. इसी प्रकार, एनएसई का निफ्टी सूचकांक 117.85 अंक या 0.93 फीसदी बढ़कर 12,808.65 अंक के अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहा था.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 18 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!