Home » छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति का सराहनीय पहल, आंधी और तूफान से गिरे वृक्ष का किया पुन:रोपण
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति का सराहनीय पहल, आंधी और तूफान से गिरे वृक्ष का किया पुन:रोपण

अमलेश्वर। आज छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति द्वारा पूर्व में समिति द्वारा लगाए हुए फलदार पौधे जामुन जो कि वर्तमान समय में आंधी और तूफान से गिर गया था। इसकी ऊंचाई 20 फुट तक हो गया हैं, उसे सुरक्षित दूसरे जगह पोकलेन से उठाकर, उक्त पौधे का रोपण फिर से किया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ.अश्वनी साहू ने कहा कि शासन-प्रशासन को आंधी तूफान के समय ऐसे गिरे हुए पौधों का रोपण करने के लिए एक पहल पंचायत स्तर पर की जानी चाहिए जिससे कि यह पौधे जो कि तैयार होने में 5 से 10 वर्ष लगता है, उसका संरक्षण अन्यत्र किसी उपयुक्त जगह पर कर हम पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं। वर्तमान समय तो बहुत ही बुरा दौर से गुजर रहे हैं कि अभी हमारे देश एवं प्रदेश में अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के कारण से ऑक्सीजन की समस्या बहुत ही ज्यादा हो गया है। हम आशा करते हैं समाज से शासन-प्रशासन से एवं जितने भी धार्मिक, सामाजिक संगठन हैं वह ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के साथ ही संकल्प ले कि कोई भी वृक्ष को कटने से बचाएं और जो भी पौधा आंधी तूफान बारिश की वजह से गिर जाता है उसको भी किसी दूसरे जगह पर सुरक्षित ढंग से उसका पुन: रोपण किया जाए जिससे कि हमारे चारों ओर स्वच्छ पर्यावरण का वातावरण बना रहे, पर्यावरण में प्राकृतिक रूप से स्वच्छ व शुद्ध आक्सीजन की मात्रा बना रहे, और हम सब स्वस्थ और सुखी रहें। छत्तीसगढ़ पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डॉ.अश्वनी साहू ने अपने गांव के युवा साथियों के सहयोग से उक्त वृक्ष को अन्य दूसरे जगह पर रोपण कर बहुत ही सराहनीय काम कराये हैं। जिसमें वार्ड पंच गिरधर साहू का विशेष सहयोग रहा। इस बीच पर्यावरण मित्र समिति के सदस्य केतन (कुणाल) साहू, यशु साहू, केशव सेन, केशव तिवारी, भुने निर्मलकर, पवन निर्मलकर, बल्लू साहू, गौरव जेठवा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 5 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!