Home » सड़क पर घूमते मिले कोरोना संक्रमित मरीज, भेजा गया कोविड सेंटर
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सड़क पर घूमते मिले कोरोना संक्रमित मरीज, भेजा गया कोविड सेंटर

सूरजपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों द्वारा प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थलों में घूमने की शिकायत पर गंभीर कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर एस एन मोटवानी ने मंगलवार को प्रशासनिक टीम के साथ नगर की माईनस कालोनी बिश्रामपुर पहुंचकर बाहर घूमने वाले लोगों को समझाईश देते हुए 6 लोगों को सुरक्षा के लिहाज से कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। वहीं लॉकडाउन के दौरान व्यवसाय का संचालन करते पाए जाने पर दो दुकानों को सील करने की कार्यवाही की। होम आइसोलेशन में रहने वाले नगर के कई कोरोना संक्रमित मरीजों के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने की शिकायत पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने एडिशनल कलेक्टर एसएन मोटवानी को प्रशासनिक टीम के साथ तत्काल दबिश देकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए थे। नगर की माईनस कालोनी पहुंचे अपर कलेक्टर श्री एसएन मोटवानी के सामने होम आइसोलेट कृषि विस्तार अधिकारी नागेश आर्मो ने स्वीकार किया कि वे दवाई लेने अस्पताल गए थे। ऐसे ही अन्य लोगो के भी प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर घूमने की पुष्टि हुई। जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए माईनस कालोनी निवासी कृषि विस्तार अधिकारी नागेश आरमो समेत क्वार्टर नम्बर 173 निवासी कोरोना संक्रमित सत्येंद्र प्रसाद, उसके पुत्र रवि रंजन व पत्नी सरस्वती एवं क्वार्टर नम्बर 179 के महावीर मौर्य को एंबुलेंस से लाईवलीहुड कॉलेज कोविड केयर सेंटर भेजा गया। वहीं क्वार्टर नंबर 148 निवासी उपेंद्र तिवारी को स्थानीय सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 10 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!