Home » कोरोना दुनिया में LIVE / महामारी पर चीन ने श्वेत पत्र जारी किया, डब्ल्यूएचओ को संक्रमण के बारे में समय से बताने का दावा; दुनिया में अब तक 70.04 लाख संक्रमित
विदेश

कोरोना दुनिया में LIVE / महामारी पर चीन ने श्वेत पत्र जारी किया, डब्ल्यूएचओ को संक्रमण के बारे में समय से बताने का दावा; दुनिया में अब तक 70.04 लाख संक्रमित

वॉशिंगटन. दुनिया में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 4 लाख पार हो चुका है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 लाख 2 हजार 561 हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख 98 हजार 191 हो गया है। कुल 34 लाख 21 हजार 218 लोग स्वस्थ हुए। चीन ने रविवार को वायरस पर श्वेतपत्र जारी किया। इसमें चीन की ओर से संक्रमण रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। चीन ने दावा किया कि इसने संक्रमण के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को समय से बता दिया था। वायरस के जेनोम सिक्वेंस और इसकी जांच के तरीके भी समय से साझा किए गए थे।

चीन ने कहा है कि उसने नियमित तौर पर डब्ल्यूएचओ, क्षेत्रीय संगठनों और प्रमुख देशों को महामारी की जानकारी दी। अमेरिका समेत दुनिया के कई देश चीन पर वायरस के बारे में समय से जानकारी नहीं देने का आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में चीन ने यह रिपोर्ट जारी कर अपने खिलाफ लगे आरोपों का खंडन करने की कोशिश की है। 

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 18 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!