Home » शादीशुदा महिलाओं को भूल कर भी नही पहनना चाहिए, ये तीन चीज
ज्योतिष

शादीशुदा महिलाओं को भूल कर भी नही पहनना चाहिए, ये तीन चीज

कुछ ऐसी चीजें जो हम अपने जीवन में उतारते हैं। हम जाने अनजाने में हम कुछ ऐसे काम कर देते हैं, जिसका असर हमारे जीवन पर पड़ता है। ऐसी ही कुछ बातें है जिन्हें शादी के बाद विवाहित महिलाओं को ध्यान में रखनी चाहिए।

हिन्दू धर्म मे सफ़ेद साड़ी को अशुभ माना जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार जब कोई स्त्री विधवा हो जाती है, तब वह सफेद साड़ी धारण करती है। इसीलिए एक सुहागन स्त्री को कभी भी सफ़ेद साड़ी नहीं पहननी चाहिए। परन्तु आजकल फैशन के चलते कई महिलाएं सफ़ेद साड़ी पहनती है, ये सही नहीं है। ऐसा बताया जाता है कि एक सुहागन स्त्री के सफ़ेद साड़ी पहनने से उसके वैवाहिक जीवन में तनाव उत्पन्न होने लगता है।

आज के समय में कई महिलाएं सोने की बनी पायल और बिछियां पैरों में पहनने लगी है। लेकिन यह सही नहीं है, सोने को कभी भी पैरो में धारण नहीं करना चाहिए। क्योंकि धन के देवता कुबेर इससे नाराज हो जाते है, सोने के संबंध में मान्यता है कि सोने को सिर्फ कमर से ऊपर के भाग में ही धारण किया जाता है। स्वर्ण को पैरो में धारण करने पर घर में दरिद्रता आने लगती है और महिला के पति की तरक्की भी रुकने लगती है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 6 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!