Home » दिव्यांगता को पछाड़़ इस शख्स ने अपने जीवन को बनाया आत्मनिर्भर, परिवार का बना मजबूत सहारा…
छत्तीसगढ़ राज्यों से व्यापार

दिव्यांगता को पछाड़़ इस शख्स ने अपने जीवन को बनाया आत्मनिर्भर, परिवार का बना मजबूत सहारा…


जगदलपुर। शहर के गंगानगर वार्ड निवासी दिव्यांग संतोष कुमार शर्मा ने अपनी दिव्यांगता को अपने हौसले के सामने विफल कर वार्ड में ही स्वरोजगार अपनाकर किराना दुकान को अपनी आय का जरिया बनाया। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना का लाभ लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ावा दिया। संतोष ने स्वरोजगार से अपने जीवन को आत्मनिर्भर बनाया है। संतोष जन्म से एक वर्ष बाद से ही ये दोनों पैरों में शारीरिक बदलाव के कारण पैरों से चलने में असमर्थ हो गए। संतोष के पिता रामजुलन मजदूरी कर परिवार पालते थे। संतोष ने 12 वीं तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद परिवार की आर्थिक तंगी देखकर 06 हजार की जमा पूंजी से एक किराना दुकान प्रांरभ किया। कम बजट के कारण व्यवसाय कम चलता था। इसी बीच संतोष शर्मा को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से संचालित मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना की जानकारी मिली, उन्होंने उद्योग केंद्र से संपर्क किया। उद्योग अधिकारियों ने उनका उचित मार्गदर्षन देकर प्राथमिकता के आधार पर किराना व्यवसाय का ऋण प्रकरण तैयार कर मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक को प्रेषित किया। बैंक प्रबंधक ने भी सहानुभूतिपूर्वक एक लाख का ऋण स्वीकृत किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में एक सप्ताह का उद्यमिता प्रषिक्षण में वे सम्मिलित हुए जिसमें उन्हें नई जानकारी मिली। प्रशिक्षण उपरांत छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अनुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने 15 हजार मार्जिन मनी अनुदान बैंक ने फरवरी 2020 में 01 लाख रूपए का ऋण वितरण किया। इस प्रकार एक लाख की लागत से किराना एवं डेली नीड्स का व्यवसाय गंगानगर वार्ड शीतला होटल के पीछे गीदम रोड में प्रारंभ किया। अच्छे व्यवहार के कारण व्यवसाय चल निकला। व्यवसाय से उन्हें पर्याप्त आय हो रही है जिससे बैंक की किश्त 26 सौ रूपए वे नियमित जमा हुए परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। युवाओं हेतु स्वरोजगार योजना को लाभकारी बताते हुए वे कहते है कि जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाईडर बने।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 22 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!