Home » चिटफंड कंपनी सनसाईन लिमिटेड की अचल संपत्ति की हुई नीलामी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

चिटफंड कंपनी सनसाईन लिमिटेड की अचल संपत्ति की हुई नीलामी

demo pic

कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा की गई कार्रवाई
बालोद. कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के द्वारा निवेशकों द्वारा चिटफंड कम्पनियों में जमा की गई राशि को वापस दिलाने हेतु निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुरूर के द्वारा वित्तीय कंपनी सनसाईन हाईटेक इन्फ्राकन लिमिटेड की रमेशचंद्र नायक एवं अन्य एक के पर गुरूर तहसील के ग्राम बालोदगहन में पटवारी हल्का नम्बर 29 में स्थित भूमि ख०नं० 391/1 रकवा 0.62 हेक्टेयर अचल सम्पत्ति को नीलामी की कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि को निलामी की कार्यवाही करने हेतु समाचार पत्रों में ईश्तहार भी प्रकाशित कराया गया था। ईश्तहार प्रकाशन पश्चात नियत समय तक कुल 46 लोगों के आवेदन पत्र, डिमांट डाप्ट, शपथ पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड की छाया प्रति, तीन वर्ष का आयकर रिपोर्ट पेश किया गया । तहसीलदार गुरूर ने बताया कि आज 07 नवम्बर को वित्तीय कंपनी सनसाईन हाईटेक इन्फ्राकन लिमिटेड की अचल संपत्ति की निलामी के दौरान ग्राम बालोदगहन में कुल 46 आवेदकों में से कुल 43 आवेदक उपस्थित हुए तथा 03 आवेदक अनुपस्थित रहे। इन सभी लोगों की उपस्थ्तिि में मौके पर नीलामी की कार्यवाही की गई। जिसमें उच्चतम बोलीदार श्री पवन कुमार सिन्हा द्वारा कुल राशि एक करोड़ चालिस लाख रूपये अंतिम बोली हुआ तथा द्वितीय बोलीदार के रूप श्री आशीष अग्रवाल द्वारा एक करोड़ उनचालिस लाख रूपये लगाये गए। जिसमें उच्चतम बोलीदार श्री पवन कुमार सिन्हा को अंतिम बोलीदार मानते हुए अंतिम किया गया। इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार, गुरुर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी(रा.) गुरूर की उपस्थिति में ग्राम पंचायत भवन बालोदगहन में संपादित किया गया।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 20 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!