Home » ‘महिलाएं कपड़े ना पहने तब भी अच्छी लगती हैं’, बाबा रामदेव के बयान पर विवाद…
Breaking दिल्ली देश

‘महिलाएं कपड़े ना पहने तब भी अच्छी लगती हैं’, बाबा रामदेव के बयान पर विवाद…

महुआ मोइत्रा बोलीं-‘अब पता चला रामदेव महिला के कपड़े पहनकर क्यों…’

योग गुरु और व्यवसायी बाबा रामदेव के ‘महिलाएं कपड़े ना पहने तब भी अच्छी लगती हैं’ वाले बयान पर विवाद जारी है। अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा ने रामदेव के बयान की आलोचना की है। महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग शिविर के दौरान महिलाओं के कपड़ों को लेकर बाबा रामदेव ने विवादास्पद टिप्पणी की, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। रामदेव को एक योग शिविर में यह कहते हुए सुना गया कि महिलाएं साड़ी, सलवार सूट और कुछ भी न पहनने तब भी अच्छी लगती हैं।

महुआ मोइत्रा बोलीं-‘अब पता चला रामदेव महिला के कपड़े पहनकर क्यों…’ – बाबा रामदेव के विवादित बयान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 2011 की घटना का जिक्र करते हुए रामदेव पर तंज किया। जब योग गुरु को पुलिस ने नाटकीय तरीके से एक महिला की पोशाक में भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा था। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ”अब मुझे पता चला कि पतंजलि बाबा महिलाओं के वेश में रामलीला मैदान से क्यों भागे थे। उनका कहना है कि उन्हें साड़ी, सलवार और ……। उसके दिमाग में एक स्ट्रैबिस्मस है, जो उनकी आंखों की तुलना में कहीं और अधिक साफ देख सकता है। स्पष्ट रूप से उनके दिमाग में भी स्ट्रैबिस्मस है जो उनके विचारों को इतना एकतरफा बना देता है।” बता दें कि स्ट्रैबिस्मस का मतलब भैंगापन होता है, जो आंखों से जुड़ी एक बीमारी है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 6 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!