Home » गांजा चट गए चूहे, पुलिस ने कहा- कानून का डर नहीं, वो हमसे डरते ही नहीं, कोर्ट पहुंचा मामला
Breaking एक्सक्लूसीव देश

गांजा चट गए चूहे, पुलिस ने कहा- कानून का डर नहीं, वो हमसे डरते ही नहीं, कोर्ट पहुंचा मामला

क्या चूहे भी नशीली चीजें खाते हैं? अपने आप में ये अजीब सवाल है। लेकिन मथुरा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें 500 किलो गांजा चूहों के चट करने का दावा किया जा रहा है। मथुरा पुलिस ने इसको लेकर नारकोटिक्स ड्रग एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (1985) के तहत स्थापित अदालत को एक रिपोर्ट सौंपीी है। आइए जानते हैं कि पुलिस ने अपने दावे के समर्थन में क्या बातें कही हैं?

581 KG जब्त हुआ था गांजा- दो मामलों में कुल 581 किलो गांजा जब्त किया गया था। ये कार्रवाई शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस ने की थी। जिसको रिपोर्ट में नॉर्कोटिक्स ब्यूरो को ये कहा गया कि चूहे लगने की वजह से सारा गांजा नष्ट हो गया। इसको लेकर नार्कोटिक्स की विशेष अदालत में मथुरा पुलिस ने दावा किया है।

पुलिस ने कोर्ट बताया कारण- जब्त हुए गांजे के नष्ट होने को लेकर पुलिस अभियोजक ने अदालत को बताया कि थाने में चूहों से सुरक्षित कोई भंडारण स्थान नहीं है। जिसके वजह से उसमें चूहे लग जाते हैं। जब किया गया 581 किलो गांजा का लगभग पूरा हिस्सा चूहों ने नष्ट कर दिया। बाद में बचे हुए हिस्से को पुलिस अधिकारियों ने नष्ट करवा दिया।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 14 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!