Home » रिलेशनशिप को हेल्दी बनाए रखने के लिए ये हैं सिंपल ट्रीटमेंट
Breaking देश राज्यों से

रिलेशनशिप को हेल्दी बनाए रखने के लिए ये हैं सिंपल ट्रीटमेंट

demo pic

एक स्वस्थ रिश्ते के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपको बहुत कुछ करने की जरूरत है। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर भी आप अपने रिश्ते में ढेर सारी खुशियां और घनिष्ठता बनाए रख सकते हैं। ये साधारण सी बातें आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी फर्क ला सकती हैं और इसका असर आपके रिश्ते को दूसरे स्तर पर ले जाने में काफी मदद करता है। साइकोलॉजिस्ट और काउंसलर ल्यूसिल शेकलटन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जानकारी दी कि रिलेशनशिप हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए कनेक्शन, विश्वास और इंटिमेसी बनाए रखना बहुत जरूरी है, जिसे आप कुछ आसान तरीकों से सुधार सकते हैं। .दयालु और धैर्यवान बनें: हम एक-दूसरे के मन की बात नहीं पढ़ सकते। यह भी जरूरी नहीं है कि आप दोनों हर बात को बहुत अच्छे से व्यक्त कर पाएं। एक-दूसरे की इज्जत करें: अगर आप दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा भी हो जाए तो कभी भी एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल न करें। कभी दूसरों को दोष मत दो। ऐसा करने से आप दोनों के बीच विश्वास कम हो सकता है। बेहतर होगा कि आप मन में कुछ गलत सोचने के बजाय सीधे अपने पार्टनर को बताएं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं। प्राइवेसी दें: एक-दूसरे की प्राइवेसी में दखल देने की कोशिश न करें। यह जरूरी नहीं है कि आप उनके दोस्तों, परिवार या कुलियों के बारे में सब कुछ जानते हों या उनके जीवन में बातचीत करते हों।हद जरूरी: किसी रिश्ते में जरूरी नहीं है कि आप एक-दूसरे की जिंदगी की हर बात में एक-दूसरे से उलझते रहें। ऐसा मत करो। इसके लिए जरूरी है कि एक-दूसरे के लिए कुछ सीमाएं तय की जाएं। आलोचनाओं को स्वीकार करें: यह जरूरी नहीं है कि आप हर चीज में एक दूसरे के समान ही हों। ऐसे में आप अपने पार्टनर के सामने वैसे ही रहें, जैसे आप हैं। उन्हें यह स्वीकार करने का मौका दें कि आप कौन हैं और आपको क्या पसंद है। ऐसा करने से विश्वास बनता है।चेक इन जरूरी: रिश्ते को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर एक-दूसरे की भावनाओं के बारे में पूछते रहें। बातों को नजऱअंदाज़ करने से बेहतर होगा कि आप एक-दूसरे की भावनाओं को समझें। ऐसा करने से भरोसा और अपनापन बना रहता है। यकीन मानिए इन टिप्स को अपनाने से आपका रिश्ता हमेशा स्वस्थ रहेगा और आप हमेशा खुश महसूस करेंगे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 7 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!