Home » छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल गठित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल गठित

जिले के निर्धारित 24 केन्द्रों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी

महासमुंद. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2022 रविवार 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगा। जिले के निर्धारित 24 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें पहली पाली सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक जनरल स्टडी का पर्चा होगा। दूसरी पाली में अपराह्न 3ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक एप्टीट्यूड का पर्चा आयोजित किया जाएगा। पीएससी में इस बार 6151 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर का मिलान हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।
इनमें परीक्षा केन्द्र 1401-1403 के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आनंदराम ध्रुव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती मंजूलता बाज, परीक्षा केन्द्र 1404-1406 के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री निधिष कोष्टी एवं पटेवा के थाना प्रभारी श्री गोपाल धुर्वे, परीक्षा केन्द्र 1407-1409 के लिए उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप एवं निरीक्षक थाना प्रभारी तुमगांव श्री इंद्रभूषण सिंह, परीक्षा केन्द्र 1410-1412 के लिए खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव एवं निरीक्षक अजाक महासमुंद श्री अशोक वैष्णव को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र 1413 व 1420-1421 के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राजेश देवांगन, परीक्षा केन्द्र 1414-1416 व 1424 के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. आर.एच. पाण्डेय एवं निरीक्षक पुलिस कार्यालय महासमुंद श्री रामअवतार पटेल, परीक्षा केन्द्र 1417 एवं 1418 के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री पी.आर. विश्वकर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक महासमुंद श्री अजय शंकर त्रिपाठी तथा परीक्षा केन्द्र 1419 व 1422-1423 के लिए परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत श्री एस. लकड़ा एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी सुश्री गरिमा दादर को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 20 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!