Home » कुक ने मांगी सैलरी तो झगड़ा करने लगा मालिक, 5वीं मंजिल से नीचे फेंका; दर्दनाक मौत
Breaking क्रांइम देश राज्यों से

कुक ने मांगी सैलरी तो झगड़ा करने लगा मालिक, 5वीं मंजिल से नीचे फेंका; दर्दनाक मौत

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज -4 में एक पेइंग गेस्ट (पीजी) की पांचवीं मंजिल से कथित तौर पर एक रसोईया (32) को धक्का देने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई. पिछले पांच वर्षों से व्यक्ति रसोइया के रूप में पीजी में काम कर रहा था. नौकरी बदलने के बाद पीडि़त के साथ पिछले दो महीनों से वेतन के लिए कथित रूप से दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी. पुलिस ने कहा कि उमेश राम की गुरुवार रात पीजी आवास की सबसे ऊपरी मंजिल से गिरने के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उमेश के परिवार की ओर से सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. सेक्टर 29 के थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि उमेश को मकान मालिक ने इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल से धक्का दे दिया, लेकिन फिलहाल हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते. पीडि़त के भाई भूदे राम ने दावा किया कि उमेश पांच साल पहले रोजगार की तलाश में गुडग़ांव आया था. यहां उसे पेइंग गेस्ट में एक रसोइया के रूप में नौकरी मिली. पुलिस के मुताबिक उमेश पिछले पांच सालों से पीजी में नौकरी कर रहा था लेकिन उसे कोई शिकायत नहीं थी. पुलिस के अनुसार, दो महीने पहले जब पीजी का स्वामित्व बदल गया तो मामले ने तब तूल पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 9 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!