Home » जंगली हाथियों की सुरक्षा: कार्ययोजना पर हुई चर्चा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

जंगली हाथियों की सुरक्षा: कार्ययोजना पर हुई चर्चा

जंगली हाथियों की सुरक्षा

रायपुर. जंगली हाथियों की सुरक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक गत दिवस जिला कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर के मंथन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जंगली हाथियों की सुरक्षा एवं हाथी मानव द्वंन्द की समस्या से निपटने हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सभी विभागों के आपसी समन्वय एवं सहयोग से लोगों को सचेत कर हाथियों की सुरक्षा किये जाने पर रणनीति बनाने विशेष जोर दिया गया। बैठक में जन हानि, जन घायल, पशु हानि, फसल हानि एवं अन्य संपत्ति हानि के प्रकरणों का त्वरित निराकरण एवं मुआवजा भुगतान की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्रामीणों में मानव हाथी द्वंद के कारण एवं अपनाये जाने वाले उपायों के बारे में जन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्य सतत् रूप से चलाये जाने की जरूरत है। इसी तरह वन क्षेत्रों से गुजरने वाले विद्युत तारों को मानक उंचाई पर संधारित एवं मानक उंचाई से नीचे झूल रहे बिजली के तारों को दुरुस्त करने की कार्यवाही के संबंध में विद्युत विभाग  को निर्देशित किया गया। इसके आलावा वनक्षेत्रों से गुजरने वाले बिजली लाईन में कवर्ड कंडक्टर का प्रयोग, हुकिंग एवं सर्वे करने के निर्देश दिए गए। जंगली जानवर के रिहायशी क्षेत्रों में प्रवेश करने पर उसे देखने हेतु भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस विभाग की सहायता एवं सहयोग पर भी चर्चा की गई। बैठक में संबंधित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 5 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!