Home » होली पर कहीं प्याज 11 तो कहीं 77 रुपये किलो, देखें आटा, तेल और दाल का भाव
Breaking देश राज्यों से व्यापार

होली पर कहीं प्याज 11 तो कहीं 77 रुपये किलो, देखें आटा, तेल और दाल का भाव

होली के मौके पर प्याज के भाव अधिकतर जगहों पर 20 रुपये के आस-पास हैं। जबकि, खुदरा बाजार में यही प्याज कहीं 11 रुपये किलो बिक रहा है तो कहीं 77 रुपये। वहीं, टमाटर खुद पीला पड़ चुका है। कटनी, मंडला और लोहरदगा में टमाटर का फुटकर भाव 5 रुपये प्रति किलो रहा तो सेरछिप में 77 रुपये। हालांकि, अधिकतर स्थानों पर यह 10 से 20 रुपये किलो बिक रहा है। आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक छह मार्च को देश सबसे सस्ता आलू 5 रुपये किलो संभल में तो शमाटर में 60 रुपये था। वहीं, सबसे गुड़ मुजफ्फरनगर में 32 रुपये किलो तो चम्पाही में 127 रुपये। अगर खाद्य तेलों की बात करें तो जलगांव में सोयाबीन तेल का पैकेट जलगांव में सबसे सस्ता 100 रुपये तो इंफाल में 240 रुपये का था। सबसे महंगा सूरजमुखी का तेल लांगटलाई में 110 रुपये तो मुंगेर में 259 रुपये था। सागर में पाम ऑयल 93 रुपये और गिरीडीह में 178 रुपये था।
सरसों तेल कहीं 250 रुपये तो कहीं 118 रुपये
6 मार्च को देश में सबसे महंगा सरसों का तेल पथानामथिट्टा में 250 रुपये प्रति किलो और सबसे सस्ता आगरा में 118 रुपये था। हालांकि, देश में औसतन यह 160 रुपये है। मुंगफली तेल सबसे महंगा नालंदा में 260 रुपये और सबसे सस्ता वैशाली में 122 रुपये है।
यहां दूध 80 रुपये लीटर
देश में सबसे महंगा दूध चंपाही, सैतूल, दिमापुर और अगरतला में है। यहां एक लीटर दूध की कीमत 80 रुपये लीटर है। जबकि, इंफाल में 30 रुपये। चीनी की बात करें तो कुपवाड़ा में 60 रुपये किलो है तो हावेरी में 33 रुपये। खुली चाय की पत्ती चामराजनगर में 635 रुपये किलो है तो आइजोल में केवल 123 रुपये।
सबसे सस्ती और महंगी दालें
तूर या अरहर की दाल सबसे सस्ती 75 रुपये किलो जगदलपुर में है। जबकि, सबसे महंगी तृश्शुर में 144 रुपये। उड़द दाल 153 रुपये फतेहपुर में तो सबसे सस्ती 72 रुपये किलो रीवा में है। चना दाल सबसे सस्ता गुडग़ांव में 54 रुपये है। लोहरदगा में आटा सबसे सस्ता 22 रुपये किलो तो सबसे महंगा पोर्ट ब्लेयर में 67 रुपये किलो है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 18 minutes ago

एक्सक्लूसीव

Advertisement

error: Content is protected !!