Home » घर में है अटैच्ड बाथरुम तो भूलकर न करें ये गलतियां
Breaking ज्योतिष

घर में है अटैच्ड बाथरुम तो भूलकर न करें ये गलतियां

वैसे तो हमारे देश में घर या कमरे के अंदर ही टॉयलेट या बाथरूम का होना शुभ नहीं माना जाता, लेकिन आधुनिक युग में बढ़ती जनसंख्या और जमीन की कमी के चलते लोग घरों और कमरों के अंदर ही बाथरूम बनवाने लगे हैं. ऐसे में अगर कुछ चीजों पर ध्यान न दिया जाए तो घर का वास्तु बिगड़ सकता है जिसका असर आपके दांपत्य जीवन को बर्बाद कर सकता है. इसलिए जरूरी है कि अगर आपके कमरे या घर में अटैच्ड बाथरूम है तो आप कुछ चीजों के ध्यान जरूर रखें. क्योंकि बाथरूम को लेकर वास्तु के नियमों का पालन न किया जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा हो जाती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जिन घर में अटैच्ड बाथरुम है उसका प्रभाव पति पत्नी के रिश्ते पर दिखाई देता है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि सोते समय पति पत्नी को अपने पैर बाथरुम की तरफ नहीं करने चाहिए. ऐसा करने से दोनों के बीच झगड़ा होना शुरु हो जाएगा. इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि जब सोने जाएं तो अपने बाथरुम का दरवाजा बंद कर दें. यदि आप ऐसा नहीं करते तो पति पत्नी के बीच अधिक लड़ाई झगड़ा होता है. इसके अलावा ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ता है. इसलिए सोने से पहले बाथरुम का दरवाजा बंद करना न भूलें. अगर घर में अटैच्ड बाथरुम है तो वास्तु दोष होना लाजिमी है. लेकिन इससे बचने के लिए अपने घर के अटैच्ड बाथरुम में एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक भर कर जरूर रखें. एक सप्ताह तक इस कटोरी को ऐसे ही रखा रहने दें. इसके बाद नम को कटोरी से निकालकर सिंक में डाल कर पानी चला दें. इसके बाद इस कटोरी में दोबारा से नमक भरकर रखें. इसके अलावा वास्तु में बताया गया है कि, बाथरुम में टॉयलेट सीट को हमेशा बंद रखना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. इसके साथ ही ऐसा करने से आर्थिक हानि भी होने लगती है. इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जब इस्तेमाल न हो तो टॉयलेट सीट बंद रहे. इसके अलावा बाथरुम कभी भी गीले कपड़े नहीं रखने चाहिए. कई बार लोग बाथरूम के नल के ऊपर ही गीले कपड़े टांग देते हैं. जो वास्तु के मुताबिक, गलत है. क्योंकि गीले कपड़े घर में रखने से वास्तु दोष होता है. साथ ही बाथरुम में ज्यादा देर तक कपड़ों को भिगोकर भी नहीं रखना चाहिए.
नोट: यह सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। छत्तीसगढ़ राज्य न्यूज पोर्टल लेख से संबंधित किसी भी इनपुट या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी और धारणा को अमल में लाने या लागू करने से पहले कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 13 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!