Breaking देश मनोरंजन राज्यों से

B’day Special: 28 एक्ट्रेसेस के साथ किसिंग सीन कर चुके हैं इमरान हाशमी, हर KISS की कीमत वसूलती है पत्नी

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को ‘सीरियल किलर’ नहीं बल्कि ‘सीरियल किसर’ कहा जाता है। दरअसल, अभिनेता अपनी फिल्मों में किसिंग सीन देने के लिए जाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता अब तक तकरीबन 28 एक्ट्रेसेस के साथ फिल्मों में किसिंग सीन फिल्मा चुके हैं। यूं तो फैंस को उनकी ऐसी फिल्में काफी पसंद आती हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सोचने है कि अभिनेता के किसिंग सीन देखने के बाद उनकी पत्नी परवीन काे कैसा लगता होगा? आइए आपको बताते हैं। जब इमरान हाशमी अपनी किताब ‘द किस ऑफ लाइफ’ के लॉन्चिंग प्रोग्राम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे तब उनसे पूछा गया था कि उनके किसिंग सीन्स देखने के बाद उनकी पत्नी का क्या रिएक्शन होता है? इस सवाल के जवाब में अभिनेता ने बताया था कि उनकी पत्नी अब भी उनके किसिंग सीन्स से जलती हैं। अभिनेता ने कहा था, “शुरुआती दौर में जब मेरी पत्नी को मेरे किसिंग सीन्स से परेशानी होती थी तब वह मुझे बैग से मारती थी। समय बदला, उसे भी चीजें समझ आने लगीं तो अब वह मुझे बैग से नहीं बल्कि अपने हाथों से मारती है। हालांकि, उसने मुझे कभी जोर से नहीं मारा।” इमरान ने आगे कहा, “मैं हर एक किसिंग या बोल्ड सीन के बाद अपनी पत्नी को महंगे बैग गिफ्ट करता हूं। उसका कपबोर्ड बैग्स से भर गया है। लोग मुझे सीरियल किसर के तौर पर काफी पसंद करते हैं। वे कहते हैं कि जिस फिल्म में मेरा किसिंग सीन नहीं होता, वो फिल्म ही फ्लॉप हो जाती है। हालांकि, मेरी पत्नी को मेरी इस इमेज से जलन होती है। आपको बता दूं, मेरी कुछ फिल्में मेरे बिना किसिंग सीन्स के भी हिट हुई हैं।”

Please follow and like us:
Pin Share

Cricket Score

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 24 minutes ago

Advertisement

Advertisement

Follow by Email
YouTube
Instagram
error: Content is protected !!