Home » …फिर मची आटे के लिए भगदड़, बोरियां लूट कर भागे लोग
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश विदेश

…फिर मची आटे के लिए भगदड़, बोरियां लूट कर भागे लोग

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में रमजान के महीने में भी लोग बुनियादी जरूरतों के लिए जूझ रहे हैं। बदहाली का आलम ये है कि लोग दो वक्त की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं। लोगों को तात्कालिक राहत के लिए सरकार ने मुफ्त राशन की दुकानें खोली हैं, जहां लोगों को आटा वितरित किया जा रहा है लेकिन यहां भी भगदड़ की स्थिति बन जा रही है। 
पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन के अनुसार मनसेहरा में ओघी तहसील के करोरी इलाके में आटा वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  वितरण स्थल पर भारी संख्या में भीड़ के आ जाने से स्थिति बेकाबू हो गई। इसी दौरान हिंसक झड़प के बाद भगदड़ मच गया जिसमें कई लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने  आटे के बोरियों से भरे एक ट्रक पर धावा बोल दिया और सैकड़ों बोरे लूट लिए। मौके से कई लोग आटे की बहुत सारी बोरियां लेकर भाग गए, लेकिन कमजोर तबके के लोग उपवास के दौरान लंबे समय तक कतार में लगने के बावजूद खाली हाथ लौट आए।

इससे पहले भी पाकिस्तान के कराची में भगदड़ देखने को मिली थी। तब भी आटे वितरण के दौरान ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी. कराची में भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी।इस भगदड़ और हंगामे में घायल दर्जनों लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लाभार्थियों ने आरोप लगाया कि राशन वितरण में पक्षपात हो रहा था, जिसको लेकर लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। पड़ोसी देश पाकिस्तान इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. पिछले एक साल से जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक देश अब डिफॉल्‍ट होने की कगार पर पहुंच गया है। आने वाले दिनों में पाकिस्तान की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं. बता दें कि पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्‍तर पर गिर गया है। 

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 26 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!