Home » शासन का नियम ऐसा कि अनियमित कर्मचारी भी मजदूर बनने पे मजबूर-छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

शासन का नियम ऐसा कि अनियमित कर्मचारी भी मजदूर बनने पे मजबूर-छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले का कहना है कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के 36 बिंदु में बिन्दु क्रमांक 11 में एक प्रदेश के अनियमित कर्मचारी (प्लेसमेंट, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, मानदेय, कलेक्टरदर, ठेकाकर्मी, जॉबदर, श्रमायुक्तदर इत्यादि) कर्मचारियों की नियमितीकरण की बात कही गयी थी एवं बिन्दु क्रमांक 30 में शासकीय विभागो से आऊट सोर्सिंग पूर्णताः बंद करने का वादा किया गया हैं जो कि आज पर्यंत तक पूरा नही हो पाया है। अनियमित कर्मचारी महासंघ ने नियमितीकरण सहित 07 मांग को लेकर मजदूर दिवस पर किया बड़ा आंदोलन महासंघ की प्रमुख मांगे –

  1. शासकीय विभागो एवं अधिनस्थ विभागध्यक्ष कार्यालय / निगम / मंडल / आयोग के सभी वर्गों के अनियमित कर्मचारियों (प्लेसमेंट, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, मानदेय, कलेक्टरदर,ठेकाकर्मी, जॉबदर, श्रमायुक्तदर इत्यादि) का नियमितीकरण |
  2. छटनी किये गये कर्मचारी जैसे साक्षर भारत प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन, कम्प्यूटर शिक्षक जैसे अन्य कर्मचारियों की तत्काल बहाली।
  3. दिवंगत शिक्षक (पंचायत / नगरीय निकाय) संवर्ग के आश्रितो परिजनों को तकनीकी संविलियन मानते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाए।
  4. अल्प मानदेय कर्मचारी ग्राम पंचायत भृत्य, रसोईया, सफाई कर्मचारी, रोजगार सहायक, किसान मित्र एवं अन्य का मानदेय वृद्धि (कलेक्टर दर / श्रमायुक्त दर) किया जाए।
  5. शासकीय विभागो / निगम / मंडल / आयोग / निकायों में प्लेसमेंट, ठेका प्रथा पूर्णतः बंद किया जाए।
  6. अंशकालीन कर्मचारी को पूर्ण कालीन किया जाए।
  7. कर्मचारी नेताओ पर हुए पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ पुलिस अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जाय।

दिनेश शर्मा, प्रांतीय समन्वयक भूपेंद्र साहू, प्रदेश सचिव, अजीत नाविक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र वैष्णव, प्रांतीय मीडिया प्रभारी विनय यादव, जिला अध्यक्ष रायपुर, सुश्री रीना डिल्लू जिला अध्यक्ष बिलासपुर, श्रीमती पवन नायक, जिला अध्यक्ष जगदलपुर, श्री निलेश प्रदेश अध्यक्ष क्रेडा विभाग,श्री सोमनाथ तारक, प्रदेश अध्यक्ष ग्राम पंचायत भृत्य गोपेन्द्र साहू किसान मित्र प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि जहाँ एक ओर वादा खिलाफी का विषय एवं 07 मांगें है, वही भूपेश बघेल के द्वारा भेठ मुलाकात जारी है किन्तु अनियमित कर्मचारियों को समय नही दिया जाना मुख्यमंत्री के दोहरे रवैया को दिखाता है। कांग्रेस के प्रवक्ता जहाँ वन विभाग, राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग आदि में नियमितीकरण की बात कर रहें है, नियमितीकरण का क्या आधार है ? कौन है ? जिनकी नियमितीकरण हो रहा है। अभी तक सरकार ने नियमितीकरण का कोई सर्कुलर जारी नहीं किया है इस परिस्थितियों में जिनका नियमितीकरण हो रहा है वे संदिग्ध है।
एक तरफ कांग्रेस सरकार मजदूर दिवस पर बासी खाने अपील कर रहे है दूसरी तरफ मजदूरों को उनका हक नहीं दे रहे है कर्मचारियों को उनका अधिकार नहीं दे रहे है 5 साल होने को है लेकिन सरकार अभी भी कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है रवि गड़पाले जी का कहना है जो हमसे टकराएगा 5 साल पछताएगा,जो अनियमित को तड़पाएगा 5 साल पछताएगा, जो अनियमित को तड़पाएगा वह अनियमित रह जाएगा। अब आने वाले दिनों में इस आंदोलन को उग्र करेंगे और जब तक हमारी मांग पूरा नहीं होगा तब तक आंदोलन करते रहेंगे न हम हारे है न हम हारेंगे संकल्प है हमारा नियमितीकरण लेकर रहेंगे।जरूरत पड़ा तो आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। इस महाआंदोलन को समर्थन देने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्री संजय श्रीवास्तव एवम श्री गौरी शंकर,आम आदमी पार्टी से श्री विजय झा एवम जनता जोगी कांग्रेस से श्री प्रदीप साहू और छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से श्री कमल वर्मा और संतोष वर्मा उपस्थित रहे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 27 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!