Home » भारत ने समुद्र में उतारा बेहद विशाल और शक्तिशाली आईएनएस महेंद्रगिरि
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

भारत ने समुद्र में उतारा बेहद विशाल और शक्तिशाली आईएनएस महेंद्रगिरि

भारतीय नौसेना का नवीनतम युद्धपोत ‘महेंद्रगिरी’ लांच किया गया। यह लांचिंग उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में की। यह प्रोजेक्ट 17ए का सातवां और आखिरी युद्धपोत है। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 अगस्त को इस प्रोजेक्ट के छठवें युद्धपोत विंध्यगिरी को लांच किया था।

प्रोजेक्ट 17 ए पोत परियोजना, प्रोजेक्ट 17 (शिवालिक क्लास) को आगे बढ़ाने वाली परियोजना है। इस परियोजना में शामिल युद्धपोतों में कई तरह की विशेषताएं शामिल हैं। इसमें उन्नत श्रेणी के हथियारों के अलावा, सेंसर्स और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम है। साथ ही इसमें बेहतर गोपनीयता से जुड़े अन्य फीचर्स पर भी ध्यान दिया गया है। प्रोजेक्ट 17 ए के तहत पिछले पांच युद्धपोतों को 2019 और 22 के बीच लांच किया गया था।

युद्धपोत की खासियत – महेंद्रगिरी युद्धपोत की खासियतों की बात करें तो यह बेहद विशाल और शक्तिशाली है। अधिकारियों के मुताबिक इसकी लंबाई 149 मीटर, चौड़ाई 17.8 मीटर और इसकी टॉप स्पीड 28 नॉट्स होगी। महेंद्रगिरि प्रोजेक्ट 17 ए का अंतिम युद्धपोत है। परियोजना के तहत चार युद्धपोत मझगांव डॉक पर बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स कोलकाता में बनाया जा रहा है। प्रोजेक्ट 17 ए युद्धपोत के सभी प्रोजेक्ट्स फिलहाल निर्माण की अलग-अलग अवस्था में हैं। उम्मीद है कि इन्हें 2024 से 2026 के बीच नेवी को सौंप दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement