Home » श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल हुए आध्यात्मिक गुरु पंडित अरुण चौबे जी महाराज, शिष्यगणों को दिया आशीर्वाद
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल हुए आध्यात्मिक गुरु पंडित अरुण चौबे जी महाराज, शिष्यगणों को दिया आशीर्वाद

रायपुर। धमतरी जिले के ग्राम डांडेसरा में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु पंडित अरुण चौबे जी महाराज शामिल हुए। गुरु महाराज जी का आयोजक परिवार के सदस्यों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। आयोजक परिवार के सदस्यों एवं गुरु महाराज जी के बीच आत्मिक संवाद का सिलसिला काफी देर तक चलता है।

संवाद के दौरान गुरु महाराज जी के द्वारा सभी शिष्यों की मंगल कामना करते हुए भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया गया। विदित हो कि ग्राम डांडेसरा के चंद्राकर परिवार द्वारा स्वर्गीय श्री गोकुल प्रसाद चंद्राकर एवं स्वर्गीय श्रीमती गणेशी चंद्राकर के वार्षिक श्राद्ध पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंडित कालेश्वर प्रसाद तिवारी (जेंजरा वाले) के तत्वावधान में विगत 12 सितंबर से 20 सितंबर तक किया गया। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान समस्त श्रद्धालुओं द्वारा भागवत कथा रसपान किया गया।

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन में आयोजक परिवार के समस्त सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनमें चंद्रहास-श्रीमती परमेश्वरी, लुकेश-श्रीमती पुष्पा, दिनेश-श्रीमती हेमलता, लक्ष्मीकांत (छोटू)-श्रीमती दुर्गेश्वरी (छोटी), डॉ. कन्हैया-श्रीमती यशोदा, पन्नालाल चंद्राकर, निर्मला, उर्वशी, मनीष-प्रियंका, डॉ.दीप सौरभ-डॉ.पूजा, आलोक-खुशबू, विकास-खुशबू, बलदाउ, नंदकिशोर, उत्तम, ललित, रोशन, टिकेश्वर, गोलू, सैकी, निहाल, हर्ष, पूर्वी, डब्बू, सान्या, रूद्र, हुनर, पाखी, लव्या सहित चंद्राकर परिवार के समस्त सदस्य शामिल है।

Advertisement

Advertisement