छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति (झारखंड प्रभारी) बिरेंदर सिंह ने जस्टिन ट्रूडो ,कनाडा के प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर सवाल किया है कि “क्या विदेश की धरती का दुरुपयोग भारत के खिलाफ साजिश करने में, किया जाना न्याय संगत है? हम भारत के लोग सर्वे भवंतु सुखिन:अर्थात विश्व मंगल की कामना करते हैं जिसे बाद में गुरु नानक जी ने इसी महामंत्र को पंजाबी गुरुमुखी में प्रचार किया “नानक नाम चढ़दी कला ज्सर्वत्र दा भला “यानी सब का भला” तथा श्री सिंह ने पूरे राष्ट वासियों को समझते हुए विज्ञप्ति के माध्यम से संदेश दिया है कि इसी महामंत्र पर टिकी है सिक्खों की नींव,जिसका पालन करते हुए तथा राष्ट्र रक्षा में खुशी खुशी शहीद होते हैं इंडियन आर्मी के बहादुर सिख जवान, हिंदू, मुस्लिम, ईसाइयों के साथ, बगैर किसी भेदभाव के केवल भारतीय सेना के जवान बन कर। श्री सिंह ने कहा की पंजाब में स्वतंत्र सिखों की सरकार है तो खालिस्तान की आवश्यकता क्यों है, खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों का समर्थन पाकिस्तान करता आया है तथा पाकिस्तान की नियत का पता पूरी दुनिया को है कि वह किस प्रकार भारत में डिस्टरबेंस फैलाने वाले आतंकियों और उग्रवादियों को सहायता उपलब्ध कराता है, तथा कनाडा में उग्रवादियों द्वारा हिंदू शब्द का उपयोग किया गया है जिसे सभी देश वासियों को समझना आवश्यक है कि इनका मकसद क्या है? श्री सिंह ने यह भी कहा कि मैं स्वयं भी एक सिख परिवार से आता हूं तथा मेरे पिताजी श्री मंजीत सिंह जी ने इसी देश के 12 लोगों के जीवन की रक्षा की जिसमें छत्तीसगढ़ के भी लोग थे तथा इस अदम्य साहस के लिए मेरे पिताजी को “शौर्य उत्कृष्ट सेवा प्रमाण “द्वारा सम्मानित भी किया गया। समाज में ऐसे लोग अपने कर्मों से सिखों का सर ऊंचा करने का प्रयास करते हैं परंतु उग्रवादियों द्वारा किए जा रहे काम ठीक उन चंद इस्लामी आतंकवादियों जैसी ही घृणा सिख धर्म के लिए पैदा करेंगे। उन्होंने खालसा उग्रवादियों से अपील की है कि यदि आप सिख धर्म का इतना ही भला सोचते हैं विश्व शांति, सुख के लिए कार्य करें और सिख धर्म के कमजोर भाई, बहनों के विकास में सहायता करने में योगदान दें, अपने गुरु का मान बढ़ाएं। गुरु बच्चे खुश रहेंगे तो आपके कर्मों से गुरु महाराज भी खुश रहेंगे, विश्व में सिखों का भी सम्मान बना रहेगा, क्योंकि गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना ही औरंगजेब के इस्लामी आतंकवाद को रोकने और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए ही की थी, अपना कंधा नापाक इरादों के लिए मत इस्तमाल होने दें बारम बार ये अपील श्री सिंह ने की। साथ ही साथ ऐसे समय में जब ऐसा लग रहा है की उग्रवादियों का कोई विशेष नापाक मंसूबा है, ऐसे समय में भारत में रहने वाले सभी राष्ट्र भक्त हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी जात,धर्म मानने वाले अपने भाई बंधू मिलकर, शासन, प्रशासन के सहयोग से नापाक मंसूबों को विफल करेंगे और सदियों से जिस भाईचारे के साथ रहते आए है वैसे ही रहेंगे, हमारे राष्ट्र की अखंडता को कोई तोड़ नहीं सकता।
आतंकवाद/उग्रवाद को रोकने में भारत की मदद करें कनाडा, भारत के पंजाब में सिखों की स्वतंत्र सरकार, फिर खालिस्तान क्यों ?-बिरेंदर सिंह
September 25, 2023
171 Views
3 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024