Home » BIG BREAKING सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में हुई 31 की मौत…मचा हड़कंप…
देश महाराष्ट्र

BIG BREAKING सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में हुई 31 की मौत…मचा हड़कंप…

महाराष्ट्र के नांदेड़ में शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बीते 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में 15 बच्चे और 16 वयस्क लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि लोगों की लगातार मौत अस्पताल में दवा की आपूर्ति नहीं होने और वक्त पर इलाज नहीं मिलने के कारण हुई है. बता दें कि महाराष्ट्र के सभी सरकारी अस्पतालों में हाफकीन्स कंपनी के द्वारा दवा की सप्लाई की जाती है. यह सप्लाई कुछ दिनों से बंद है. अब अस्पताल में 31 लोगों की मौत के बाद सरकार ने जांच कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी मौत के कारणों की जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.
इस मामले में सरकारी अस्पताल के अधीक्षक वाकोडे ने कहा की 70 से 80 किलोमीटर तक के क्षेत्र के सभी गंभीर मरीजों को हमारे यहां भर्ती कराया जाता है. सोमवार को 12 बच्चों की मौत हुई है, जिसमें 12 नवजात शिशु हैं. 4 की मौत हर्ट की बीमारी और 3 लोगों की मौत सांप काटने के वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि कई लोगों का ट्रांसफर होने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई है लेकिन इलाज में कोई कमी नहीं रखी जा रही है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि हाफकीन्स कंपनी से दवाइयों की खरीददारी होने वाली थी लेकिन वह नहीं हुई जिस कारण दिक्कत हो रही है.

Advertisement

Advertisement