Home » सगाई के बाद प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा, मंगेतर ने दोनों को पकड़ लिया रंगे हाथ…फिर जो हुआ…
क्रांइम देश राजस्थान राज्यों से

सगाई के बाद प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा, मंगेतर ने दोनों को पकड़ लिया रंगे हाथ…फिर जो हुआ…

सगाई के बाद एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया। क्योंकि युवक की मंगेतर ने इन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके बाद बीच सड़क पर हाई प्रोफाइल ड्रामा हुआ जिसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते है। मामला राजस्थान के उदयपुर के ऋषभदेव पुलिस थाना क्षेत्र के कागदर गांव का है जहां स्कूली छात्रा की कुछ समय पहले पास के गांव के एक युवक से सगाई हुई थी।

बुधवार को उसका मंगेतर युवक अपनी प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर घूम रहा था। तभी मंगेतर छात्रा की नजर दोनों पर पड़ गई। मंगेतर छात्रा ने अपने मंगेतर युवक को सबक सिखाते हुए पहले तो उसे तीन चार थप्पड़ लगाए और इसके बाद सड़क पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर तमाशा देखने के लिए कई लोग जमा हो गए। मंगेतर छात्रा और उसके मंगेतर के बीच कई बार हाथापाई हुई। मंगेतर छात्रा इस दौरान प्रेमिका को यही छोडऩे की बात पर अड़ी रही और करीब एक घण्टे के ड्रामे के बाद आखिर मंगेतर युवक को अपनी मंगेतर की बात माननी पड़ी और प्रेमिका को वहीं पर छोड़कर वह अपनी मंगेतर को बाइक पर बैठा कर वहां से रवाना हुआ। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement