Home » राजस्थान को आज मिलेगा नया सीएम…महिला मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर
Breaking एक्सक्लूसीव राजस्थान राज्यों से

राजस्थान को आज मिलेगा नया सीएम…महिला मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद आज राजस्थान में मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाना है। मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि यहां किसी भारतीय जनता पार्टी किसी महिला को मुख्यमंत्री बना सकती है। वहीं माना जा रहा है मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह बीजेपी राजस्थान में भी चौंकानेवाले फैसले ले सकती है।
राजस्थान में शाम 4 बजे से जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इससे पहले वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ समेत कई नामों के कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बीजेपी राजस्थान में किसी महिला को मुख्यमंत्री बना सकती है।

Advertisement

Advertisement