Home » तेंदुए की खाल के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

तेंदुए की खाल के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम ने तेंदुए की खाल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में दो आरोपी फरार हैं। दरअसल टीम को सूचना मिली थी कि वन परिक्षेत्र तौरंगा (बफर), सर्कल गाजीमुडा के अंतर्गत ग्राम कोचेंगा पेट्रोलिंग कैम्प के नीचे कोवेंगा गाजीमुड़ा मार्ग के बीच 1 तेंदुए की खाल का सौदा होने वाला है। सूचना पर एण्टी पोचिंग टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति बुध्दू राम पिता घासीराम जाति गोंड, उम्र 47 वर्ष, ग्राम गाजीमुड़ा थाना शोभा, तहसील मैनपुर जिला गरियाबंद (छ.ग.) को 1 नग तेन्दुआ खाल के साथ पकड़ा। वहीं उसके दो साथी फरार हो गये। बुध्दू राम को मौके से पकडकर विस्तृत पूछताछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय तौरंगा मुकाम मैनपुर लाया गया। इन सभी के विरुद्ध वन अपराध पी.ओ. आर. क्रमांक-25/03 दिनांक 18/12/2023 को पंजीबद्ध कर आरोपी बुध्दू राम पिता घांसी राम को विवेचना अधिकारी गौरीशंकर भोई उप वनक्षेत्रपाल द्वारा गिरफ्तार कर दिनांक 19 दिसंबर को न्यायायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी गरियाबंद के समक्ष पेश किया जायेगा।

Advertisement

Advertisement