Home » सीपत थाना प्रभारी की कोरोना से मौत, एम्स में थे भर्ती
क्रांइम छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

सीपत थाना प्रभारी की कोरोना से मौत, एम्स में थे भर्ती

बिलासपुर । जिले के सीपत थाना प्रभारी की कोरोना से मौत हो गई है. बीते 26 अगस्त को उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. वहीं आज सुबह उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी. अंत में उन्होंने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि मानसिंह राठिया को शुगर व बीपी की समस्या थी. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीपत थाना सील कर दिया गया है. वहां का काम फ़िलहाल मस्तुरी थाने से किया जा रहा है.  इसके पहले जिले में पचपेड़ी थाना, सिविल लाइन थाना सील हो चुके हैं.

Advertisement

Advertisement