Home » पंचायत का यह कैसा तुगलकी फरमान, चाची-भतीजे को सरेआम निर्वस्त्र कर किया गया शुद्धिकरण…, जानियें क्या है मामला…?
Breaking क्रांइम देश राजस्थान राज्यों से

पंचायत का यह कैसा तुगलकी फरमान, चाची-भतीजे को सरेआम निर्वस्त्र कर किया गया शुद्धिकरण…, जानियें क्या है मामला…?

एक पंचायत ने एक अजीब फरमान दिया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ऐसा तुगलकी फरमान वाला मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है जिसमें खाप पंचायत द्वारा यह फरमान सुनाया गया। पंचायत ने चाची और भतीजे की एक साथ एक तस्वीर सामने आने के बाद ना केवल दोनों को सरे गांव निर्वस्त्र करके उनका शुद्दिकरण किया, बल्कि दोनों परिवार वालों पर भारी जुर्माना भी लगाया। एक कड़वा सत्य यह भी है कि जब यह सब मंजर हो रहा था तब वहां मौजूद 400 से भी ज्यादा लोग मौजूद थे और किसी ने भी इस महिला की आबरू को बचाने के लिए आवाज नहीं उठाई।

मामला सीकर जिले के नेछ्वा गांव पंचायत की सोला का है। इस खाप पंचायत में सीकर, चूरू, झुंझुनूं और बीकानेर से पंच इका हुए थे। युवक और युवती पर नहलाते समय पतला सफेद कपड़ा लपेटा गया था। इसके बाद उन्हें दूध और पानी से नहलाया गया। परिवार वाले भी मजबूर थे, क्योंकि खाप पंचायत के इस फरमान को नहीं मानने का सीधा सा मतलब था कि जात और समाज से बाहर कर हुक्का पानी बंद कर दिया जाता। आदेश की नाफरमानी करने वाले को इसके बाद किसी सामाजिक कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता। यदि कोई बुलाता तो बुलाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाती। नतीजा इस अमानवीय फैसले को परिजनों के आलावा इन दोनों आरोपियों को भी मानना ही पड़ा। करीब 11 दिन बाद जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो शुरुआती जांच में पता चला कि सांसी समाज से जुड़े और रिश्ते में चाची-भतीजा लगने वाले युवक-युवती का एक वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो सामने आने पर खाप पंचायत के लोग इके हुए और युवक-युवती को बिना कपड़ों के सभी के सामने नहलाने का फरमान सुनाया। सजा सुनाए जाते समय वहां करीब 400 लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया। भीड़ में शामिल लोग दोनों के फोटो खींचने के साथ वीडियो भी बनाते रहे। यही नहीं सजा सुनाने वाली खाप पंचायत के पंचों ने दोनों के परिवारों पर जुर्माना भी लगाया। युवक से 31 हजार रुपए और युवती के परिवार से 22 हजार रुपए वसूले गए। सबसे ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि 21 अगस्त को यह घटना के बारे में पुलिस को 11 दिनों बात पता चला। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement