Home » रोज-रोज के झंझट से छुटकारा पाने तीन बहुओं ने मिलकर रची ऐसी साजिश कि पहुंच गई सलाखों के पीछे…
Breaking क्रांइम देश राजस्थान

रोज-रोज के झंझट से छुटकारा पाने तीन बहुओं ने मिलकर रची ऐसी साजिश कि पहुंच गई सलाखों के पीछे…

रोज-रोज के किचकिच से परेशान तीन बहुओं ने एक ऐसी साजिश रची कि सास को ही रास्ते हटा दिया। याने की उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला राजस्थान के जोधपुर जिले के हरलाया गांव का है कि जहां तीन बहुओं ने मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों बहुओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि यह मामला आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का है।

पुलिस ने बताया कि रामदेव नगर हरलाया की रहने वाली कमला देवी की मौत 28 अगस्त को हुई थी। पुलिस को इसकी सूचना 29 अगस्त को दी गई। शुरुआती जांच और पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कमला देवी ने फंदे पर लटक कर सुसाइड किया है। मृतका के परिवार वालों ने बहुओं पर हत्या का संदेह जताया और गला घोंटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। फिर पुलिस ने तीनों बहुओं से सख्ती से पूछताछ की और तीनों ने अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया। हत्यारी बहुओं में दो सगी और एक चचेरी बहन है। घटना को सिर्फ इसलिए अंजाम दे दिया कि सास बहुओं में घरेलू चीजों को लेकर कहासुनी होती थी। रोज-रोज की झंझट से छुटकारा पाने और आराम से रहने के लिए तीनों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों बहुओं की कोरोना जांच करवाने के बाद उन्हें अजमेर जेल भेज दिया (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement