Home » क्या आपने कभी देखी है बाइक को साइकिल की सवारी करते…?, नहीं… तो यहां देख लीजिये…
देश मध्यप्रदेश राज्यों से

क्या आपने कभी देखी है बाइक को साइकिल की सवारी करते…?, नहीं… तो यहां देख लीजिये…

जी हां… टायटल पढ़कर आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कहां होता होगा, लेकिन हम आपको जो बताने जा रहे है वो हकीकत में हुआ है। यह अजीबो-गरीब मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के दमोह में जहां एक बाइक सवार मोटरसाइकिल को साइकिल में रखकर ले जाता हुआ नजर आया है। जिसका बकायदा वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां यह भी बताया गया है कि जहां ऑटो वालों द्वारा ज्यादा भाड़ा मांगे जाने पर युवक ने परेशान हो साइकिल पर मोटरसाइकिल रखकर सफर तय करना शुरू कर दिया और इस तरह पैदल ही 7 किलोमीटर का सफर तय किया। जिसे रास्ते में लोग आश्चर्यचकित होकर देखते हुए नजर आए।

सफर तय करते हुये युवक गोविंद का कहना है कि वह कबाड़े का काम करता है और उसने कुंवरपुर खेसरा में यमाहा कंपनी की एक पुरानी बाइक को 25 सौ रुपए में खरीदा था और वह गाड़ी कुंवरपुर से जिला मुख्यालय स्थित पुराना बाजार नंबर 2 तक ले जाने के लिए ऑटो से ले जाने के लिए ऑटो वालों से बात की तो वह किराया बहुत ज्यादा मांग रहे हैं। लॉकडाउन के बाद ऑटो चालकों द्वारा किराया में काफी इजाफा कर दिया गया है। जिसके चलते उसने अपनी साइकिल पर मोटरसाइकिल को रखकर 7 किलोमीटर दूरी का सफर तय करने के लिए निकल पड़ा। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement