Home » वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर मॉडल की बनाई अश्लील फिल्म, कैमरामैन गिरफ्तार
Breaking क्रांइम देश मध्यप्रदेश राज्यों से

वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर मॉडल की बनाई अश्लील फिल्म, कैमरामैन गिरफ्तार

इंदौर में वेब सीरीज के नाम पर मॉडल युवतियों की पोर्न फिल्म बनाने वाले गिरोह के सातवें आरोपी को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। इसने वेब सीरीज बनाने के नाम पर फेसबुक पर नामी एजेंसी के नाम से कई तरह के विज्ञापन भी दे रखे थे। वह कास्टिंग सेलेक्शन भी करता था। फिलहाल राज्य साइबर सेल पकड़े गए आरोपी राजेश उर्फ राज गुर्जर से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। इसके पहले साइबर पुलिस इसी मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दरअसल, शिकायतकर्ता ने राज्य साइबर सेल इंदौर को बेव सीरीज बनाने के नाम पर एक एडल्ट वेब सीरिज बनाकर पोर्न साइट पर डालने के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर राज्य साइबर सेल इंदौर ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद साइबर टीम ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया।

साइबर एसपी जितेन्द्र सिंह का कहना है कि मॉडल युवती ने जो शिकायत की थी। उसमें हमने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश गुजर्र ने फिल्म शूट की थी। ये कैमरामैन के तौर पर काम करता था। वह फिल्म शूट कर जनवरी में मुंबई लेकर गया था। इसके पास से फिल्म का रॉ मटेरियल मिल गया है जो काफी महत्वपूर्ण है। इसके पास से कैमरा और 1000 जीबी का डेटा मिला है। जिस मॉडल की फिल्म बनाई थी उसका डेटा भी मिला है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement