Home » क्रिकेट खेलते युवक की हार्ट अटैक से मौत
Breaking खेल देश राज्यों से

क्रिकेट खेलते युवक की हार्ट अटैक से मौत

 बिजनौर में क्रिकेट खेलते समय एक युवक को हार्ट अटैक आ गया। वह जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अचानक हुई इस मौत से युवक के साथ क्रिकेट खेल रहे दूसरे खिलाड़ी भी हैरान हैं। बताया जा रहा है कि युवक क्रिकेट खेलने के दौरान जैसे ही बॉल उठाने के लिए दौड़ा, जमीन पर गिर पड़ा। अस्पताल पास में ही था, जहां तत्काल उसे ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक एक निजी अस्पताल का कर्मचारी था। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम गौरव शर्मा है। वह बिजनौर के मोहल्ला सोत्यान के रहने वाला था और एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। 10 मार्च (रविवार) की दोपहर को गौरव अपने साथियों संग अस्पताल के बगल स्थित एक कॉलेज के मैदान पर क्रिकेट खेल रहा था। सबकुछ ठीक चल रहा था। सभी हंस-खेल रहे थे. तभी दौड़ते-दौड़ते गौरव जमीन पर गिर पड़ा। उठाने पर भी नहीं उठ सका।

Advertisement

Advertisement