Home » घनी बस्ती के बीच COVID सेंटर बनाए जाने का विरोध, कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा
एक्सक्लूसीव देश राज्यों से

घनी बस्ती के बीच COVID सेंटर बनाए जाने का विरोध, कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा

रायपुर। भाजपा माना मंडल द्वारा घनी बस्ती के बीच त्रिलोक टावर पुरैना-अमलीडीह मार्ग पर सेंटर बनाए जाने का विरोध किया जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी एवं मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मेडीशाइन हॉस्पिटल द्वारा त्रिलोक टावर में COVID सेंटर बनाए जाने से आसपास के हजारों नागरिकों में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा होने के कारण जबरदस्त रोष व्याप्त है।

भाजपा नेता विलास सुतार ने बताया कि त्रिलोक टावर से निकलने वाला पानी का आउटलेट सीधे मेन रोड एवं कॉलोनी में आ रहा है जिससे वहां से रोज निकलने वाले करीब 1 लाख नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री सुतार ने आज क्षेत्र के नागरिकों के साथ विरोध दर्ज कर तत्काल त्रिलोक टावर से कोविड सेंटर हटाने की मांग की है, मांग पूरी नही होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी देने के साथ-साथ जिलाधीश रायपुर को सारी स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया गया है।

Advertisement

Advertisement