पुलिस एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। अवैध संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। बताया जाता है कि मृतका के पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था और इसी के चलते उसने बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या का मामला राजस्थान के अलवर जिले की भिवाड़ी की है। पुलिस ने मृतका कोमल गुप्ता के पति अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पिछले साल ही कोमल से दूसरी शादी की थी। आरोपी पूर्व में 2013 में महिला होमगार्ड दोस्त की रेप के बाद हत्या कर चुका है। हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है लेकिन फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत पर बाहर चल रहा था। दरअसल, भिवाड़ी कस्बे में 14 अगस्त 2020 को एक महिला के शव के धड़ और हाथ-पैर के अलग-अलग टुकड़े मिले थे। इस मामले की जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान कोमल गुप्ता के रूप में हुई है जिसकी हत्या उसके पति अमित गुप्ता निवासी भरतपुर ने की थी। यह हत्या पत्नी कोमल के पूर्व पति के भांजे से अवैध संबंधों के शक में की गई थी। मृतका कोमल गुप्ता अपने पति अमित गुप्ता के साथ भिवाड़ी में फैक्ट्री में काम करती थी ओर सांथलका गांव में किराये के मकान में रहती थी। अमित गुप्ता ने दिसम्बर 2019 में उत्तरप्रदेश के कानपुर निवासी कोमल गुप्ता से दूसरी शादी की थी। कोमल गुप्ता का पूर्व पति से तलाक हो गया था। कोमल से शादी के बाद भरतपुर में अमित गुप्ता, ईमित्र की दुकान चलाता था लेकिन कोरोना की वजह से ईमित्र की दुकान बंद हो गई। तब अमित मार्च-अप्रैल 2020 में भरतपुर छोड़कर अलवर जिले के भिवाड़ी में आ गया और सांथलका में किराए के मकान में दोनों रहने लगे। अमित गुप्ता खुद भिवाड़ी की सेंट गोबेन कंपनी में काम करता था जबकि उसकी पत्नी क्लच वायर कंपनी में काम करती थी।
इस बीच कोमल गुप्ता अपने पूर्व पति संजय के भांजे लाली गुप्ता से फोन पर बात करती थी। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा था। 11 अगस्त 2010 को कोमल ने अमित को कमरे के गेट से बाहर निकाल दिया था जिसके बाद अमित का अपनी पत्नी कोमल के चरित्र पर शक और गहरा गया। पत्नी पर अवैध संबंधों के शक के चलते अमित ने पत्नी कोमल को 12 अगस्त 2020 की रात को जबरदस्ती भांग की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया और उसके बाद हाथ-पैर बांधकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर बड़े चाकू से शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे भिवाड़ी की सुनसान जगह पर अलग-अलग जगह पटक दिया था। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 14 अगस्त को भिवाड़ी में अलग-अलग जगहों पर महिला के टुकड़े मिले थे जिससे महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी लेकिन पुलिस ने अथक प्रयास कर इस ब्लाइंड मर्डर को खोलने में कामयाबी हासिल की है।