Home » राजधानी रायपुर के साईं नगर जोरा में प्याऊ प्रारंभ
Uncategorized

राजधानी रायपुर के साईं नगर जोरा में प्याऊ प्रारंभ

रायपुर। अक्षय तृतीया पर साईं नगर जोरा में प्याऊ प्रारंभ किया गया भीषण गर्मी में हर साल की भांति इस साल भी अक्ती तिहार के पावन पर्व पर प्यासी जनता को पानी पिलाने के लिए साईं नगर जोरा में प्याऊ प्रारंभ किया गया l इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के गांवो के प्यासे राहगीरों को ठंडा ठंडा मठा भी पिलाया गया इसके अलावा पूरी गर्मी व्यतीत होने तक बीच-बीच में आम पना , अलग-अलग फ्लेवर के शीतल पेय और छाछ आदि भी प्यासी जनता जनार्दन को पिलाए जाएंगे श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी पूर्व अध्यक्ष, संतोष शर्मा पूर्व सचिव, सुरेश सोनी, छगनलाल साहू, सुब्रमण्यम, माधव कृष्ण झा, गोविंद माधव झा , कमलेश सिन्हा और भावना चंद्राकर आदि का प्याऊ प्रारंभ करने में विशेष योगदान रहा है l

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement