अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश में विविध स्थानों पर आयोजित हुए योग के कार्यक्रमों की कड़ी में साईं नगर जोरा में भी जुंबा ग्रुप की महिलाओं के द्वारा जोरदार आकर्षक योग हुआ l क्रिस्टी किंडो योगा टीचर और उनकी टीम मेंबर की महिलाओं में प्रमुख रूप से निशा सोनी, निशा वर्मा, पायल जैसवाल, ज्योति वर्मा, सुरुचि कश्यप, कृष्णा खांडेकर, अनीता चंद्राकर और आशा आदि शामिल रही l जुंबा ग्रुप सिर्फ और सिर्फ योग दिवस पर ही नहीं बल्कि वर्ष भर प्रतिदिन प्रातः काल स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर अपनी सक्रियता कायम रखता है l
[metaslider id="184930"













