Home » इस राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान… 12वीं पास स्टूडेंट्स को हर महीने 6000, डिप्लोमा धारकों को 8000 और ग्रेजुएशन कर चुके विद्यार्थियों को हर महीने 10,000 रुपये दिए जाएंगे…
देश महाराष्ट्र राज्यों से

इस राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान… 12वीं पास स्टूडेंट्स को हर महीने 6000, डिप्लोमा धारकों को 8000 और ग्रेजुएशन कर चुके विद्यार्थियों को हर महीने 10,000 रुपये दिए जाएंगे…

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीने ही बाकी है. ऐसे में शिंदे सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए लाडली बहन योजना की तर्ज पर लाडला भाई योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत 12वीं पास स्टूडेंट्स को हर महीने 6000 रुपये, डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपये और ग्रेजुएशन कर चुके विद्यार्थियों को हर महीने 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद शिंदे सरकार ने लाडला भाई योजना की घोषणा की है. महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है और इस योजना से राज्य में बेरोजगारी दर कम होगी. इसके अलावा लाडला भाई योजना के तहत युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप के साथ पैसे भी मिलेंगे.
योजना के लिए क्या है पात्रता?
उम्मीदवारों के लिए

  1. आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. न्यूनतम शिक्षा- 12वीं पास/आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन
  3. महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए.
    उद्योगों और प्रतिष्ठानों के लिए
  4. महाराष्ट्र में कार्यरत होना चाहिए.
  5. एक कर्मचारी के रूप में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार वेब-पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए.
  6. 3 साल का लिए स्थापित होना चाहिए.
  7. ईपीएफ, ईएसआईसी, जीएसटी, डीपीआईटी और उद्योग आधार के साथ पंजीकृत होना चाहिए और निगम का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
    योजना के मुख्य बिंदु
  8. इंटर्नशिप 6 महीने के लिए होगी.
  9. इंटर्न्स को हर महीने डीबीटी के तहत स्टाइपेंड मिलेगा, जिसमें 12वीं पास को 6000 रुपये, डिप्लोमाधारकों को 8000 रुपये और डिग्रीधारकों को 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
  10. यह योजना सरकारी प्रतिष्ठानों और निजी क्षेत्र, दोनों उद्योगों के लिए है.
    कब शुरू होगी लाडला भाई योजना?
    बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 27 जून को अपने बजट में ‘लाडली बहन’ योजना यानी ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ की घोषणा की थी. बजट में महिलाओं को हर 1500 रुपये देने की घोषणा की गई है. ये भत्ता 21 से 60 वर्ष तक की महिलाओं के लिए है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजीत पवार ने विधानसभा में राज्य का 2024-25 का बजट पेश करते हुए जानकारी दी थी कि लाडली बहन योजना को जुलाई महीने से लागू कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि लाडला भाई योजना भी इसी महीने से लागू हो सकती है.

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!