भारत में हर जगह तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है। लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में पानी भर जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं, जिनमें रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ देखा जा सकता है। पानी भरे होने के बाद भी ट्रेनों को पटरियों पर दोड़ते हुए भी देखा गया। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें रेलवे ट्रैक पर पानी लबालब भरा हुआ है और एक मालगाड़ी उसी ट्रैक से होकर गुजर रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक पर भरे पानी के बीच लोको पायलट मालगाड़ूी को पटरियों पर दनादन दौड़ाते नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे ट्रैक पर पानी लबालब भरा हुआ है। आलम यह है कि पटरियां नजर तक नहीं आ रही हैं। ट्रैक पर भरे पानी के बीच मालगाड़ी चला रहा लोको पायलट ट्रेन को फुल स्पीड में स्टेशन क्रॉस कराते नजर आ रहा है। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @arvindchotia नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख लोगों ने देखा और 5 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा है- क्या दृश्य है यार… भारतीय रेल। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लोको पायलट ने तो ट्रेन को नाव बना दिया। दूसरे ने लिखा- ट्रेन पटरी पर चल रही है या पानी में तैर रही है। तीसरे ने लिखा- लोको पायलट को क्या हो गया है भाई। (indiatv.in)