उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने होटल में छापेमारी कर जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले 10 युवक और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया इलाके में एक होटल के अंदर देह व्यापार यानी सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है और जब छापेमारी की कई तो 20 लोगों को रंगे हाथों दबोच लिया गया.
पुलिस की टीम जब अचानक होटल में छापा मारने पहुंची तो वहां अफरातफरी मच गई. दर्जनों की संख्या में पहुंची पुलिस ने होटल के कमरों में छापेमारी की तो कई जोड़े बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले.
इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और सिगरा थाने ले गई. इस छापेमारी को लेकर वाराणसी के काशी जोन की एडिशनल डीसीपी नीतू कुमारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई.
उन्होंने बताया कि होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था और मौके पर 20 लोग पकड़े गए हैं. महिला अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.