Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सीबीआई की छापेमारी… कांग्रेस नेता और राज्यपाल के पूर्व सचिव के बंगले पर भी रेड…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सीबीआई की छापेमारी… कांग्रेस नेता और राज्यपाल के पूर्व सचिव के बंगले पर भी रेड…

रायपुरः सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और धमतरी में सीबीआई की टीमें रेड मार रही हैं। बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह सीबीआई की 8 सदस्यीय टीम यदुनंदन नगर स्थित राजेंद्र शुक्ला के पुराने आवास पर पहुंची थी। टीम ने नए घर पर छापेमारी की और राजेंद्र शुक्ल सहित तीन लोगों को कमरे में बंद कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पीएससी घोटाले में राजेंद्र शुक्ल के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का नाम सामने आया था। स्वर्णिम शुक्ला वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं। वहीं, भिलाई में राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत खलको के बंगले पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। खलको के बेटे और बेटी का डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयन हुआ था।

Advertisement

Advertisement