अच्छी नौकरी पाने के लिए बेहतरीन स्किल, एक अच्छी डिग्री, और अच्छा एक्सपीरियंस होना चाहिए. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि इन सब शर्तों के अलावा सितारों का मेल बॉस के साथ होना भी एक शर्त हो? या कोई कंपनी आपको इसलिए जॉब देने से मना कर दे क्योंकि आपकी राशि बॉस की कुंडली से मेल नहीं खाती?
बता दें, चीन में कुछ ऐसा ही मामला देखा गया. ग्वांगझू, गुआंगडोंग की एक चीनी कंपनी ने हाल ही में एक नौकरी विज्ञापन पोस्ट किया, जिसमें कहा गया था कि ‘डॉग इयर’ में जन्मे लोग अप्लाई न करें, क्योंकि उनका आवेदन अपने आप रद्द कर दिया जाएगा.
पहले समझते हैं चीनी राशि और भारतीय राशि में क्या फर्क है.
चीनी राशि चक्र 12 एनिमल्स पर डिपेंड होती है, जिनमें हर राशि का एक-एक एनिमल सिंबल होता है, जैसे चूहा, बैल, बाघ, खरगोश, ड्रैगन, सांप, घोड़ा, बकरी, बंदर, मुर्गा, कुत्ता, और सुअर. यह चक्र 12 सालों में पूरा होता है, और हर शख्स का जन्म साल एक स्पेशल एनिमल की राशि से जुड़ा होता है. यह प्रणाली सूर्य कैलेंडर के बजाय चंद्र कैलेंडर पर आधारित है.
कंपनी को क्यों नहीं चाहिए ‘डॉग इयर’ में जन्में लोग, पता चली वजह
कंपनी ने अपने प्रशासनिक स्टाफ के लिए एक नौकरी का विज्ञापन पोस्ट किया जिसमें कार्य अनुभव, ऑफिस सॉफ्टवेयर की जानकारी और 4,000 युआन सैलरी की बात कही थी. हालांकि, लोगों का ध्यान खींचने वाला एक छोटा सा शब्द था जिसमें कहा गया था कि अगर आप ‘डॉग इयर’ में जन्मे हैं, तो कृपया अपना बायोडाटा न भेजें. इस पोस्ट ने चीनी सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें कई लोगों ने कंपनी पर भेदभाव का आरोप लगाया.
ओडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बॉस ‘ड्रैगन इयर’ में जन्मे हैं और मानते हैं कि ‘डॉग इयर’ में जन्मे लोगों के साथ उनकी अनबन हो सकती है, जिससे कंपनी के ग्रोथ पर असर पड़ेगा.
सोशल मीडिया पर आने लगा रिएक्शन
चीनी नौकरी बाजार में भेदभाव कोई नई बात नहीं है, लेकिन किसी की एस्ट्रो राशि को लेकर भेदभाव करना सोशल मीडिया के यूजर्स के लिए हैरानी की वजह बना. कई लोगों ने सुझाव दिया कि ‘डॉग इयर’ में जन्मे लोग कंपनी के खिलाफ मुकदमा करें. वहीं किसी ने लिखा-मैं हमेशा सोचता था कि 35 साल की उम्र के बाद नौकरी पाना मुश्किल है, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी राशि एक समस्या बन सकती है.
इस खबर पर किसी इंडियन ने कमेंट किया- जॉब नहीं हुई, शादी का कुंडली मिलान हो गया. हालांकि, कई बार कुंडली नहीं मिलने पर भी शादी हो ही जाती है, लेकिन इस कंपनी में जॉब मिलना नामुमकिन है. (aajtak.in)
Related Posts
Add A Comment